एलआईसी (LIC) की Adhar shila वूमेन पॉलिसी
जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) की वूमेन स्पेशल पॉलिसी (Women Special insurance Policy) महिलाओं के लिए विशेष लाभ प्रदान करने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) साबित हो रही है। जिसकी मदद से महिलाएं बेहतर फंड जुटा सकती हैं। इसकी मैच्योरिटी (Maturity) पर 11 लाख का फंड जुटाया जा सकता है।
आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की ऐसी ही एक बेहतरीन पॉलिसी (Best policy) के बारे में बता रहे हैं। इस बीमा पॉलिसी को विशेषतौर से महिलाओं के लिए (Insurance policies especially for women) प्लान किया गया है। इस पॉलिसी का नाम एलआईसी आधारशिला (LIC Aadharshila) रखी गई है। इस पॉलिसी में निवेश (Investing in a policy) कर महिलाएं लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकती हैं।
किसे मिल सकती है आधारशिला पॉलिसी (Adhar shila Insurance Policy)
- इसमें निवेश करने वाली महिला के पास आधारकार्ड होना चाहिए।
- इसमें 8 वर्ष से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं।
महिलाएं कितना कर सकती हैं निवेश
भारतीय जीवन बीमा निगम की आधारशिला पॉलिसी (Life Insurance Corporation of India’s Adhar shila Insurance Policy) में निवेश कर पॉलिसी के मैच्योर होेने के बाद शानदार रिफंड (Great refund on policy maturity) प्राप्त किया जा सकता है। इस पॉलिसी में कम से कम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष तक निवेश (Investing for 20 years) कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के लिए मासिक (Monthly), त्रैमासिक (Quarterly), अर्धवार्षिक (Half yearly) और वार्षिक प्रीमियम भुगतान (Annual Premium Payment) की सुविधा मिलती है।
पॉलिसी (Insurance Policy) खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और पासपोर्ट
- पते का प्रमाण- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और/या पासपोर्ट।
- आय प्रमाण – जैसे आयकर रिटर्न या वेतन पर्ची।
- जीवन बीमा का स्वास्थ्य रिकार्ड।
ऐसे मिलेगा मैच्योरिटी पर 11 लाख
मान लिजीए कोई महिला भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी में 10 साल निवेश का विकल्प (10 year investment option) चुनती है। इस पॉलिसी में वह मासिक 2610 का निवेश करती है। यानि, एक वर्ष में वह 31320 निवेश करती है। ठीक इसी प्रकार पॉलिसी धारक (Insurance Policy Holder) महिला 10 साल तक नियमित निवेश (Regular Investment) करती है। जिसके बाद 10 साल में महिला 3,13,200 का निवेश कर चुकी होती है। जिसके बाद आधारशिला पॉलिसी की मैच्योरिटी (Maturity of Aadhar Shila Insurance Policy) योजना के मुताबिक उसे 11 लाख रुपए का फंड प्राप्त होगा।
क्या है की आधारशिला योजना (Adhar Shila Yojna)
आधार शिला योजना एक एंडोमेंट पॉलिसी (Endowment Insurance Policy) है, जिसके माध्यम से बचत और जीवन सुरक्षा का दोहरा लाभ (Dual benefit of savings and life protection) मिलता है। इस योजना के तहत पॉलिसी अवधि (Policy Term) के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर (On death of the policyholder) परिवार को वित्तीय कवरेज (Financial Coverage) दिया जाता है। इसके अलावा इस योजना में पॉलिसी अवधि के अंत तक पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर परिपक्वता लाभ (Maturity benefit on survival of the policyholder) दिए जाते हैं। वहीं, इसमें ऑटो कवर और ऋण सुविधा (Auto cover and loan facility) विकल्पों के माध्यम से तरलता की ज़रूरतों का भी ख्याल रखा गया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी आधार शिला योजना के तहत मिलने वाले प्रमुख लाभ :
परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit)
यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहता है, तब पॉलिसी अवधि पूरी हो जाने के बाद, मूल बीमित राशि और लॉयल्टी एडिशन (Basic Sum Assured and Loyalty Addition) (यदि कोई हो) के रूप में परिपक्वता लाभ प्रदान किया जाता है। इस पॉलिसी की अधिकतम अवधि (Maximum Insurance policy term) 20 वर्ष निर्धारित की गई है और परिपक्वता पर, पॉलिसीधारक एकमुश्त राशि को नई पॉलिसी में दोबारा निवेश (Reinvestment in new policy) भी कर सकता है।
मृत्यु होने पर मिलने वाला लाभ (death benefit)
बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने की स्थिति में, पॉलिसी के नामित व्यक्ति (नॉमिनी) को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु पहले पांच पॉलिसी वर्षों के दौरान हो जाती है, तब मृत्यु पर बीमित राशि (Sum Assured on Death) पॉलिसी के नॉमिनी को प्रदान किया जाता है। यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु 5 पॉलिसी वर्ष (policy year) पूरे होने के बाद लेकिन परिपक्वता तिथि (maturity date) से पहले होती है, तब बीमित राशि और लॉयल्टी एडिशन (यदि कोई हो) पॉलिसी के लाभार्थी को भुगतान कर दिया जाता है।
देय मृत्यु लाभ को इस प्रकार परिभाषित किया गया है:
- वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना
- मूल बीमित राशि का 110%
लॉयल्टी एडिशन्स
बीमा निगम प्रीमियम भुगतान (Insurance Corporation Premium Payment) के पहले पांच वर्षों को ट्रैक करता है और पॉलिसीधारक को लॉयल्टी एडिशन्स का हकदार बनाता है। लॉयल्टी एडिशन उन पॉलिसीधारकों को प्रदान किया जाता है, जो एलआईसी ऑफ इंडिया के पुराने या वफादार ग्राहक होते हैं।
सरेंडर लाभ (Surrender Benefit)
इस पॉलिसी को दो वर्ष पूरे होने के बाद सरेंडर किया जा सकता है। पॉलिसी सरेंडर (Policy Surrender) करने पर, पॉलिसी अवधि के दौरान देय गारंटीकृत सरेंडर मूल्य (Guaranteed Surrender Value Payable) कुल भुगतान किए गए प्रीमियम (कर, अतिरिक्त प्रीमियम और राइडर प्रीमियम, यदि कोई हो, को छोड़कर) के बराबर होना चाहिए, जिसे योजना के तहत कुल भुगतान किए गए प्रीमियम पर लागू गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक से गुणा किया जाना चाहिए।
पॉलिसी ऋण (Policy Loan)
ऋण लाभ पॉलिसी के समर्पण मूल्य (surrender value of the policy) प्राप्त करने के बाद उपलब्ध होता है, और प्राप्त की जा सकने वाली ऋण राशि, चालू पॉलिसियों में समर्पण मूल्य (Surrender Value in In-force Policies) के अधिकतम 90% तक और चुकता पॉलिसियों में समर्पण मूल्य (Surrender Value in Paid-up Policies) के 80% तक होती है।
कर लाभ (tax benefits)
इस पॉलिसी के अंतर्गत प्राप्त लाभ मौजूदा कानूनों के अनुसार आयकर छूट (Income Tax Rebate) के अधीन हैं।
* कर लाभ कर कानूनों में परिवर्तन के अधीन है
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस, लोन टिप्स, बिजनेस आईडिया, फाइनेंशियल स्कीम और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले newsxpose.com पर पढ़ें। हमारे Whatsapp Channel से जुडें।