Maruti Suzuki और Renault की सस्ती कार
7 Seater Cars का नाम सुनकर लोगों को यह लगता है कि इनकी कीमत बहुत अधिक होगी, लेकिन भारतीय बाजार में कुछ ऐसी सात सीटर कारें भी है, जिनकी कीमत अन्य कारों के मुकाबले काफी कम है। Maruti Suzuki और Renault की 7 Seater Car मार्केट में सस्ती कीमतों पर उपलब्ध है। आइए जानते है कि यह किन 7 सीटर कारों के फीचर्स :
मारुती सुजुकी की इस 7 Seater Cars में है कमाल के फीचर्स
Maruti Suzuki Eeco
- कीमत– मारुति ईको की एक्स-शोरूम कीमत 5.32 लाख रुपये से लेकर 6.58 लाख रुपये रखी गई है।
- वेरिएंट– 5-सीटर स्टैंडर्ड (O), 5-सीटर AC (O), 5-सीटर AC CNG (O), और 7-सीटर स्टैंडर्ड (O)।
- कलर ऑप्शन– पर्ल मिडनाइट ब्लैकए, मेटैलिक ग्लिस्टनिंग ग्रे, मेटालिक ब्रिस्क ब्लू, मेटालिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड व्हाइट।
- इंजन– इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 81 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो 72 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- माइलेज– कंपनी ऐसा दावा करती है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और सीएनजी 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देती है।
- अन्य फीचर्स– इसमें सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटें, मैनुअल एसी और 12V चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी इस कार में मिल जाते हैं।
रेनॉल्ट की 7 Seater Cars में भी कम कीमत में अधिक फीचर्स
Also Read : SHARE : डीलिस्टिंग होगा ये शेयर, अब निवेशकों का क्या होगा?
Renault Triber
- कीमत– इस 7 Seater Cars की बेस-स्पेक पेट्रोल मैनुअल की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप-स्पेक AMT ट्रिम की कीमत 8.98 लाख रुपये रखी गई है।
- वेरिएंट– यह कार चार वेरिएंट में आती है, जो RXE, RXL, RXT और RXZ है।
- कलर ऑप्शन– मेटल मस्टर्ड, आइस कूल व्हाइट, सीडर ब्राउन, मूनलाइट सिल्वर, स्टील्थ ब्लैक है। सभी कलर के साथ ब्लैक रूफ भी देखने को मिलता है।
- इंजन– रेनो ट्राइबर को 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है।
- माइलेज– कंपनी दावा करती है कि इसका 1-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 11.29 kmpl और 1-लीटर ऑटोमेटिक का माइलेज 12.36 kmpl है।
Also Read : LIC की महिलाओं के लिए शानदार Insurance Policy, मैच्योरिटी पर मिलेगा 11 लाख
- कितनी स्पेस – इस 7 Seater Cars का नाम सुनकर लोगों को यह लगता है कि इनकी कीमत बहुत अधिक होगी, लेकिन भारतीय बाजार में कुछ ऐसी सात सीटर कारें भी है, जिनकी कीमत अन्य कारों के मुकाबले काफी कम है। Maruti Suzuki और Renault की 7 Seater Car मार्केट में सस्ती कीमतों पर उपलब्ध है। में आसानी से 6-7 लोग बैठ सकते हैं। इसके दूसरे पंक्ति की सीटों पर तीन पैसेंजर भी आराम से बैठ सकते हैं। वहीं, इस 7 Seater Cars के तीसरे पंक्ति की सीटें केवल बच्चों या छोटे कद के वयस्कों के लिए ही सही होगा। इसकी बूट स्पेस को देखते हुए इसमें एक या दो छोटे बैग के लिए ही पर्याप्त जगह है। वहीं, तीसरी पंक्ति को मोड़ने या हटाने के बाद बूट स्पेस की क्षमता बढकर 680 लीटर तक हो जाती है।
- कितनी है सेफ – सेफ्टी के मामले में ट्राइबर में चार एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस, लोन टिप्स, बिजनेस आईडिया, फाइनेंशियल स्कीम और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले newsxpose.com पर पढ़ें। हमारे Whatsapp Channel से जुडें।